अभी-अभी सोना-चांदी हुआ इतना सस्ता,कीमत जानकर हो जाएगें खुश

इंदौर, सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी कमजोर रही इससे हाजिर भाव गिरावट लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 200 रुपये तथा चांदी 100 रुपये सस्ती बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 48800 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 48600 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68900 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 69000 रुपये के स्तर हुए।

कामकाज में सोना ऊंचे में 49050 नीचे में 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69050 तथा नीचे 68500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

Related Articles

Back to top button