यूपी में कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को किया आग के हवाले,हुई मौत

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस अधीक्षक ए आनन्द ने सोमवार को यहां बताया कि जलालाबाद क्षेत्र निवासी आकाश का बटवारे को लेकर अपनी मां से विवाद हो गया। आवेश में आकाश ने रविवार रात अपनी 57 वर्षीय मां को आग के हवाले कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी आज मृत्यु हो गयी। श्री आनन्द ने बताया कि आकाश के छोटे भाई और बहिन का आरोप है कि घर के बंटवारे की नाराजगी में उसने मां को जलाया। परिजनों का आरोप है कि इसमें उसकी पत्नी ने उसका साथ दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में महिला के छोटे बेटे ने थाने में तहरीर दी है। श्रेत्राधिकारी जलालाबाद को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button