कमल हासन के भारत का पहला आतंकवादी हिंदू वाले बयान पर, हाईकोर्ट का ये फैसला

मदुरै,  मद्रास उच्च न्यायालय ने मक्कल नीधि मैयम  के संस्थापक कमल हासन की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

कमल हासन के ‘हिंदू आतंकवादी’ संबंधी बयान को लेकर उन पर ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ और ‘विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने करुर जिले के अरवाकुरिची में पुलिस द्वारा अपने खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर अग्रिम जमानत की मांग करते हुये बुधवार को न्यायालय का रुख किया था।

कमल हासन ने कहा था कि ‘स्वतंत्रत भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था’ जिसके बाद इस बयान को लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी बताया थाप्रि

Related Articles

Back to top button