कमलनाथ सरकार पर गहराया संकट, इतने विधायकों और सिंधिया ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल अब गहरा गयें हैं। कांग्रेस मे इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों के अनुसार,  इसके बाद असंतुष्ट 14 कांग्रेसी विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

ईमेल से आये इन इस्तीफों को राजभवन से सचिवालय भेज दिया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में लिखा, “मैं पिछले 18 साल से पार्टी के प्राथमिक सदस्य थे और अब समय आ गया है कि मैं पार्टी को अलविदा कह दूं। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं।”

उन्होंने ट्विटर पर भी अपने इस्तीफे के पत्र को पोस्ट किया है जिसमें श्रीमती गांधी और पार्टी के सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया है।

इससे पहले श्री सिंधिया ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इसके बाद दोनों नरेंद्र मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास गये।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में सम्मान नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे थे ।

वहीं बीते तीन चार दिनों से कांग्रेस के विधायकों के बगावत करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी। लेकिन वह श्री सिंधिया को मनाने में विफल रहे ।

Related Articles

Back to top button