लखनऊ,कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित की गई हैं. हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी. इसके बाद किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली है.
अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को किरण तिवारी मीडिया को संबोधित करेंगी. लखनऊ प्रेस क्लब में दोपहर दो बजे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसमें हिंदू समाज पार्टी के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें, हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को भयावह तरीके से की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि तिवारी को 15 बार चाकू मारा गया था और उसके बाद चेहरे पर गोली मारी गई थी. उनका गला रेतने की कोशिश की गई थी.
हत्यारे तिवारी को किसी भी हाल में जीवित नहीं छोड़ना चाहते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चाकू शरीर के ऊपरी हिस्से में मारा गया, जो जबड़े से छाती तक केंद्रित था. गले पर दो गहरे घाव के निशान थे जो गले को रेतने के प्रयास का संकेत देते हैं.