कमलेश तिवारी की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी
November 22, 2019
लखनऊ , पिछले महीने चरमपंथियों के हमले का शिकार हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हत्या की धमकी मिली है।
हिन्दू समाज पार्टी ;हिसपाद्ध अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पिछली 18 अक्टूबर को उनके आवास में गला रेतकर और गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। श्री तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी ने पार्टी की कमान संभाली है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछली 14 नवंबर को किरण तिवारी को उनके आवास पर एक गुमनाम पत्र मिला है। बंद लिफाफे में घर के अंदर मिले नौ पन्नों के पत्र के दो पन्ने उर्दू में लिखे है जिन पर जान से मारने की धमकी मिली है। श्रीमती तिवारी ने इस सिलसिले में नाका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
श्रीमती तिवारी ने बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथए भोपाल से भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञाए नरसिंहानंद सरस्वतीए वसीम रिजवी की भी तस्वीरें हैंए जिनके लिए पत्र में लिखा गया है कि ये लोग भी निशाने पर हैं। पत्र में चार अनजान लोगों की तस्वीरें हैं। इनके बारे में पत्र में कहा गया है कि इन्हें अच्छे से पहचान लो क्योंकि यही हत्या को अंजाम देने आएंगे।
उन्होंने नाका थाने में महाराष्ट्र के लातूर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पत्र महाराष्ट्र के लातूर के मुडखेड ताल्लुका स्थित शिवाजी चौक अंबेडकरनगर निवासी गनेश नागो राव आप्टे के नाम से भेजा गया है। इस मामले में लखनऊ पुलिस महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर रही है द्य
गाैरतलब है कि पिछली 18 अक्टूबर को अशफाक और मोइनुद्दीन नामक बदमाशों ने श्री तिवारी की उनके आवास पर हत्या कर दी थी। दोनो हत्यारे गुजरात सीमा के पास धर दबोचे गये थे। श्रीमती किरण तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।