गोरखपुर, रेलवे प्रशासन ने कानपुर सेन्ट्रल-आनन्द विहार टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जनवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को करने की घोषणा की है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 04161 कानपुर सेन्ट्रल-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 जनवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को कानपुर सेन्ट्रल से 07.50 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज , कल्यानपुर , कन्नौज, गुरसहायगंज , फतेहगढ़, फर्रूखाबाद, भोगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद,टुण्डला तथा अलीगढ़ से छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.20 बजे पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04162 गाड़ी 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल 06.20 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के आठ,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।