कानपुर नगर निगम “गंदगी से आजादी” अभियान: कचरे से कमायें पैसा
March 12, 2023
लखनऊ। कचरे को सब अनुपयोगी चीज समझते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कचरे से भी पैसा कमाया जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत वार्डों से डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर इसे आजीविका का साधन बना दिया गया है। ये जानकारी “गंदगीसेआजादी” अभियानकेअंतर्गतआजदीगई।