सिद्धार्थनगर के स्थापना दिवस के मौके पर शुरू होगा, कपिलवस्तु महोत्सव
November 18, 2019
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 15 दिसंबर से सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि आगामी 21 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे के अलावा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव की सफलता के लिए समितियों का गठन कर तैयारी का काम चल रहा है।
महोत्सव के दौरान पहली बार पुस्तक मेले के आयोजन के साथ गौतम बुद्ध से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ।