चंडीगढ़, चंडीगढ़ के करणदीप कोचर (66-68-67-69) ने चौथे और अंतिम राउंड में गुरूवार को तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाली टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
अपने घरेलू कोर्स चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में 21 वर्षीय कोचर पहले राउंड में 66 के कार्ड के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर थे और दूसरे राउंड के बाद वह एक स्थान के सुधार के साथ एकल बढ़त पर आ गए थे। उन्होंने तीसरे राउंड के बाद भी अपनी बढ़त को कायम रखा और चौथे राउंड में बढ़त कायम रखते हुए अपना पहला प्रोफेशनल खिताब जीत लिया। कोचर 2017 में प्रोफेशनल बने थे। इससे पहले पीजीटीआई पर उनकी जीत 2016 में आयी थी लेकिन तब वह अमेच्योर थे।
कोचर का चार राउंड का स्कोर 18 अंडर 270 रहा। कोचर पिछले सप्ताह पंचकूला में उपविजेता रहे थे। कोचर को इस जीत से 4,84,950 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। इस खिताब की बदौलत वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट सातवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पुणे के उदयन माने का आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान बना हुआ है।
कोलकाता के 26 वर्षीय सुनीत चौरसिया (69-69-72-62) ने 10 अंडर 62 के शानदार कार्ड के साथ 64 का कोर्स रिकॉर्ड तोड़ा और 16 अंडर 272 के स्कोर के साथ उपविजेता बने। सुनीत का पीजीटीआई में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पंचकूला में पिछले सप्ताह विजेता रहे चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा ने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और 14 अंडर 274 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू (67) और गुरुग्राम के वीर अहलावत (70) ने 13 अंडर 275 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया।
आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर बने हुए उदयन माने (67) ने आठ अंडर 280 के स्कोर के साथ 14वां स्थान हासिल किया जबकि गत चैंपियन दिल्ली के राशिद खान (75) पार 288 के स्कोर के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर रहे।