मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम कर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
करीना ने इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम किया है। करीना ने कहा, “यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि मैंने इरफान को छोड़कर सभी खान के साथ काम किया है। जब मुझे यह मौका मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दिया।
वह एक शानदार कलाकार हैं और कमाल के अभिनेता हैं। शॉट के दौरान उनकी जो ऊर्जा होती है वो कमाल है। कई सीन करने के बावजूद उनका आत्मविश्वास कायम था। मैं इस शानदार टीम का हिस्सा होने पर गौरवान्वित हूं।”
गौरतलब है कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम इरफान खान की ही सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है। फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी।