बगदाद, सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच, पूरे शहर मे कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच गुरुवार सुबह पांच बजे से पूरे बगदाद में निषेधाज्ञा लगा दी है,
ताकि प्रदर्शनकारियों को शहर पर प्रवेश करने से रोका जा सके। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
आईएनए न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री के बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निषेधाज्ञा अगली सूचना तक जारी रहेगी।
बगदाद और इराक के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहा है।
प्रदर्शनकारी आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
Back to top button