मुंबई , बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि श्रीदेवी निर्मित फिल्म ‘शक्ति : द पावर’ में काम करना उनके लिये सम्मान की बात है।
करिश्मा कपूर की फिल्म ‘शक्ति : द पावर’ को प्रदर्शित हुये 18 साल पूरे हो गये हैं। इस फिल्म को श्रीदेवी ने प्रोड्यूस किया था, जिसमें करिश्मा कपूर के साथ संजय कपूर और नाना पाटेकर भी नजर आए थे। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम को याद करते हुए करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया।
करिश्मा ने कैप्शन देते हुए लिखा, “शक्ति मेरी फेवरिट अभिनेत्री श्रीदेवी के पहले प्रोडक्शन श्रीजी में उनके साथ करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिससे मैं काफी प्रोत्साहित हुई थी। हम शूटिंग के दौरान कैरेक्टर और लोकेशन को लेकर बातचीत करते थे, जहां मैंने उनके साथ समय बिताया।”