कर्नाटक- ओपिनियन पोल मे इस पार्टी को लगा बड़ा झटका, जानिये कौन है जनता की पहली पसंद ?
May 8, 2018
नई दिल्ली, कर्नाटक में जनता के मन को टटोलने के लिए तमाम चैनलों और एजेंसियों ने सर्वे कराए हैं. इन सभी सर्वे के आंकड़े अलग अलग और चौंकाने वाले हैं. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 का है.
लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी और बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी. जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा किंगमेकर बन सकते हैं. किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. सर्वे मे कांग्रेस को 97 सीट, बीजेपी को 84 सीट, देवेगौड़ा की पार्टी JDS को 37 सीट और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है. 38% वोट शेयर के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी बनेगी. बीजेपी को 33 % और जेडीएस को 22% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. मुख्यमंत्री पद के लिये सिद्धारमैया जनता की पहली पसंद है
अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ -वीएमआर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 91, बीजेपी को 89 और जेडीएस को 40 सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे में वोट प्रतिशत में भी कांग्रेस आगे है. कांग्रेस को 38.6%, बीजेपी को 35.03% और जेडीएस के खाते में 21.33% वोट शेयर जाने का अनुमान है.यहां भी जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में हैं.
जहां कई ओपिनियन पोल खंडित जनादेश की ओर इशारा कर रहे हैं वहीं सी फोर का ओपिनियन पोल में कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है. सर्वे के मुताबिक कांग्रस आसानी से 118 से 128 सीट हासिल कर लेगी. वहीं बीजेपी 63 से 73 सीट और जेडीएस 29 से 36 सीट जीत सकती है.
12 मई को कर्नाटक में वोट डाले जाने हैं, जिसमें सबसे अहम किरदार जनता का है. जनता के मन को टटोलने के लिए चुनाव पूर्व सर्वे कराकर आने वाले चुनाव परिणामों का अनुमान लगाया गया है। इन सर्वे से कर्नाटक मे सरकार बनाने का बड़ा दावा कर रही बीजेपी को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इन सभी सर्वे मे एकबात समान हैं कि कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी औरमुख्यमंत्री पद के लिये सिद्धारमैया जनता की पहली पसंद है.