अलवर, राजस्थान के अलवर में करनी सेना ने फिल्म निर्माता एकता कपूर द्वारा वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स-2 में सैनिकों के बारे में गलत चित्रण को लेकर अलवर शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।
करनी सेना के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि देश भर में जिला स्तर पर ये मुकदमे दर्ज कराए गए है। उन्होने बताया कि एकता कपूर ने भारतीय सैना और सैनिको के अपमान करने एवं उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की गई है जिसमें कुछ ऐसे दृश्यो का फिल्मांकन किया गया है। जो कि हमारे भारतीय सेना एवं सैनिको का अपमान किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सैना जो कि देश की रक्ष के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना हशा देश की सुरक्षा के लिए सरहदो पर खड़े रहते हैं। जिनके उपर हमारे राष्ट्र को गर्व महसूस होता है। फिल्म निमात्री ऐकता कपूर वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स -2 में फिल्म का गलत फिल्मांकन किया गया है।