जौनपुर में फूटा करोना बम, सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को 105 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1276 हो गयी है। अब तक जिले में 21 लोगों के मृत्यु हो चुकी है ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि आज मिली जांच रिपोर्ट में 105 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 1276 में से अब तक 792 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 21 की मृत्यु हो चुकी है । कुल 463 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1311 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 1311 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 28561लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 24246लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 4315 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

Related Articles

Back to top button