घाटी को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाये जाने के लगातार उन्नींस दिन बाद भी लोगों का जीवन अस्त.व्यस्त हैं।
हजरत सैयद साहब सोनावर में भी नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गयी। सरकार की नयी नीतियों के विरोध में अलगावादियों के लगातार प्रदर्शन करने के कारण श्राइन बोर्ड ने सभी सड़कें बंद करवा दी गई।
मीड़ियाकर्मियों को भी ड़लगेट और सोनवार क्षेत्रीय इलाके में प्रवेश नहीं करने दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिकए घाटी के भीतरी इलाकों में जुम्मे की नमाज अदा की गयी। इस दौरान प्रदेश में जारी प्रतिबंधो के बीच निचले श्रीनगर एवं अन्य हिस्सों में शुक्रवार तड़के से नमाज पढ़ेे जाने तक होने वाले प्रदर्शनों को रोक दिया गया। ऐतिहासिक मस्जिद के आसपास इकट्ठे लोगों के रोकने के लिये सैंकड़ो जवानों को तैनात किया गया।
जामिया मस्जिद की ओर जाने वाली सभी सड़कों को कटीलें तारों से बंद कर लोगों को अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने के लिये अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। घाटी की अन्य बड़ी मस्जिदें भी बंद होने के कारण अन्य स्थानीय मस्जिदों से आये लोग जुम्मे की नमाज अदा नहीं कर सके।