श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिये , सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने रविवार को चिकित्सा अधिकारियों की संख्या में वृद्धि के लिए 800 डॉक्टरों को भर्ती करने के फैसले को मंजूरी दे दी।
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल सत्य पाल मलिक की अध्यक्षता में एक बैठक में प्रशिक्षण आरक्षित पदों की संख्या को मौजूदा
6 प्रतिशत से बढ़ा कर 20 प्रतिशत तक करने के फैसले को मंजूरी दे दी गयी है।
इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के संबंध में प्रतिनियुक्ति रिजर्व को 4 प्रतिशत से बढ़ा कर 20
प्रतिशत तक कर दिया गया है।
Back to top button