सलमान खान करने जा रहे कटरीना कैफ से शादी, तारीख हुई तय
February 3, 2019
मुबंई,सलमान खान अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं . फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि सलमान 50 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की . सलामन से जब भी ये सवाल पूछा जाता है वो हर बार इसे टाल देते हैं .लेकिन अब सलमान खान जल्द ‘भारत’ लेकर पर्दे पर आएंगे. इस फिल्म में वह अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं.
इन लुक्स के अलावा इस फिल्म में एक और खास काम होने वाला है. खास काम ये कि इस फिल्म में सलमान भाई और कटरीना कैफ की शादी होगी. तो अगर आप भी भाईजान की शादी की राह देख रहे हैं तो बस ‘भारत’ का इंतजार करिए. एक खबर की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जाएगा. ये सीक्वेंस एक गाने की तौर पर शूट किया जाने वाला है. आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म का ये एक अपबीट गाना होगा जिसे सुनते ही लोग मस्ती से झूम उठेंगे.
अली अब्बास जाफर के डायरेक्शन में बन रही ‘भारत’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, कटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. हाल में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर में सलमान के अलग-अलग अंदाज देखकर लोगों को ‘राजा बाबू’ याद आ रहे थे. इसके सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने थे. अगर आपने टीजर मिस कर दिया है तो यहां देखिए.