केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, कुछ इस तरह मना रहें खुशी
February 11, 2018
दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में तीन वर्ष पूरा करने के अवसर पर केजरीवाल सरकार के ‘‘अच्छे कार्यों ’’ के प्रचार प्रसार के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज विकास यात्रा निकाली।
कार्यों की जानकारी लोगों को दी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित केबिनेट मंत्रियों, और विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों में लोगों से बातचीत की पिछले तीन वर्ष में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दी। केजरीवाल सरकार के तीन वर्ष 14 फरवरी को पूरे हो रहे हैं।
लाभ के पद मामले में आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव की आशंका के बीच पार्टी ने यह कदम उठाया है। नयी दिल्ली विधानसभा सीट में लोगों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह अपने आवास में सोमवार से शुक्रवार तक 10 बजे बिना किसी अपॉइंटमेंट के मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार दरवाजे तक सेवा पहुंचाने का काम शुरू करने वाली है जिससे लोग जन्म प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं अपने द्वार पर ही पा सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि आप सरकार काफी समस्याओं का सामना कर रही है इसके बावजूद उसने अच्छा काम किया है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘हम पर भरोसा रखिए। जितना काम हम तीन सालों में कर सकते थे हमने उसका आधा काम किया है क्योंकि वे हर क्षेत्र में बाधा डाल रहे हैं लेकिन चूंकि हम सच्चाई के मार्ग पर चल रहे है इसलिए ईश्वर हमारे साथ है।’’
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देश से बाहर होने के कारण इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके। विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में लोगों से बातचीत की। इनके अलावा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत , समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने भी लोगों से संपर्क किया।