केजरीवाल सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान…

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में जान लेवा प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति का एलान किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि इस नीति का मकसद दिल्ली को देश की इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बनाना है। केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में ई.वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी देगी। उन्होंने बताया कि नीति को क्रियान्वित करने के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन बोर्ड का गठन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य 2024 तक पंजीकृत होने वाले नये वाहनों में एक चौथाई इलेक्ट्रिक वाहन हों। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन नीति का पहला प्रारूप पिछले साल नवंबर में तैयार किया गया था। इस प्रारूप पर मिले विशेषग्यों के सुझाव के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया। नीति पर सुझाव देने वाली विशेषग्य संस्थाओं में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रमए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ परिवहन परिषद और भारतीय उद्योग परिसंघ ;सीआईआई भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button