सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों में केरल फिर नंबर वन, बिहार सहित बीजेपी शासित राज्यों की बुरी स्थिति
July 23, 2018
नई दिल्ली, देश में सबसे बेहतर तरीके से शासित राज्यों में केरल ने फिर नंबर वन की पोजीशन प्राप्त की है. वहीं बिहार सहित बीजेपी शासित राज्यों की स्थिति बुरी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बधाई दी है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की बद्तर शासन व्यवस्था पर तंज तंज कसा है.
देश में बेहतर तरीके से शासन करने को लेकर एक सूचकांक जारी हुआ है. पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा 22 जुलाई 2018 को जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018 के अनुसार केरल देश में सबसे बेहतर प्रशासित राज्य है. केरल वर्ष 2016 से ही बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रशासित राज्य रहा है.
यह सूचकांक वर्ष 2016 से राज्यों की शासन व्यवस्था पर सालाना आधार पर जारी हो रहा है. इस रिपोर्ट में राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के आंकड़ों के आधार पर शासन-व्यवस्था के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है. सूचकांक को राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव विकास में मददगार परिस्थितियों, सामाजिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, महिलाओं-बच्चों की स्थिति के आकलन के आधार पर तैयार किया गया है.
सूची में केरल के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु, तीसरे स्थान पर तेलंगाना, चौथे स्थान पर कर्नाटक और पांचवें स्थान पर गुजरात हैं. पीएआई में मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार निचले स्तर पर हैं, जो इन राज्यों में अधिक सामाजिक और आर्थिक असमानता का सूचक है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में केरल लगातार सुशासन के मामले में तीसरी बार नंबर वन प्रदेश घोषित हुआ है. वहीं ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार का बिहार इस साल सुशासन के मामले में सबसे निचले पायदान पर है.
पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018 मे बिहार की सबसे बुरी स्थिति पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होने कहा कि इस उपलब्धि के लिए अपने आप को सुशासन बाबू कहने वाले नीतीश कुमार और उनके इस झूठ का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों को बधाई. तेजस्वी यादव ने ट्वीट मे कहा- Congratulations Kerala govt on being the ‘Best’ and double congratulations to the double engine BJP +JDU government on being the ‘Worst.