तिरुवनंतपुरम, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संयुक्त अरब अमीरात से सोने की तस्करी करने वाले मुख्य साजिशकर्ता स्वप्न सुरेश के साथ कथित संबंधों के कारण राज्य के मुख्य सचिव एम शिवशंकर को पद से हटा दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार श्री मीर मोहम्मद, श्री एम शिवशंकर का स्थान लेंगे।
इस बीच मुख्य सचिव पद से हटाये जाने के बाद श्री शिवशंकर लंबी छुट्टी पर चले गए है। वह इस समय केरल के आईटी सचिव हैं।
इससे पहले सरकार ने शिवशंकर से स्पष्टीकरण मांगा था। विपक्ष के अनुसार, विवादास्पद स्प्रिंकलर मामले में भी उनका नाम घसीटता रहा है। उन पर अमेरिका की स्प्रिंकलर फर्म से साथ कोविड मरीजों और संदिग्धों के आंकड़े संबंध में समझौते के आरोप हैं।