धारा 370 पर बोले उप मुख्यमंत्री मौर्य- 3 परिवारों को छोड़ सभी फैसले से बहुत खुश
August 10, 2019
लखनऊ, जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री श्री अमित शाह सहित, जिन लोगों ने संसद में इसका समर्थन किया है, उन्हें पुनः बधाई दी है।
श्री मौर्य आज प्रयागराज में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के 3 परिवारों को छोड़कर जम्मू कश्मीर की जनता भी इस फैसले से बहुत खुश है । जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को लग रहा है कि एक नया युग, एक नया सवेरा आया है। देश के विकास की मुख्य धारा के साथ- साथ जम्मू-कश्मीर भी मुख्यधारा से जुड़ेगा ।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के दृढ़ नेतृत्व मे वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के नारे के साथ अपना बलिदान दिये थे। वहां के आखिरी राजा हरी सिंह के पुत्र कर्ण सिंह ने भी इसका समर्थन किया है । उन्होने कहा कि हम उनके समर्थन का स्वागत करते हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है ,कहीं कोई चिंता की बात नहीं है।
यदि यह कोई सोंचे कि देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो वह स्वयं अपने को खतरे में माने ।जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । वहां की बेटियों ,दलितों ,पिछड़ों व गरीबों के अधिकार पर कोई डाका नहीं डाल पाएगा । कोई भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगा । देश एकजुट है, इस फैसले से देश की जनता बहुत खुश है।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाये जाने पर बोले उपमुख्यमंत्री । —कहा देश की जनता खुश है । –लद्दाख व जम्मू कश्मीर के लोगों को लग रहा है कि एक नया युग, एक नया सबेरा आया है । -उपमुख्यमंत्री’ केशव प्रसाद मौर्य।