करोड़ों के ठेके बिना ई-टेंडरिंग के देकर, सीएम योगी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा ये अफसर

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां सरकारी कार्यों मे सुचिता व पारदर्शिता के लिये ई- टेंडरिंग से कार्य कराने के सख्त आदेश कर चुकेंहैं। वहीं कुछ अफसर उनके आदेशों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य कर रहें हैं।

सूत्रों के अनुसार,  निर्माण निगम की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में स्थापित इकाई 10 के परियोजना प्रबंधक सी एस ओझा द्वारा केजीेमयू के कार्डियोलॉजी विभाग सहित कई स्थानों पर जीवन रक्षा से जुड़ी गैस के पाइप डालने का कार्य करवाया जा रहा है।

उक्त कार्य  लगभग 27 करोड़ मूल्य का है।  परियोजना प्रबंधक द्वारा 27 करोड़ का कार्य चहेते ठेकेदार से कराने के लिए, ई-टेंडर करके पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के बजाये, मनमाने ढंग से डीसीयू पद्धित से कार्य आवंटित किया गया है।

एसा तब हो रहा है जब सूबे का मुखिया , मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी विभागों में पारदर्शी तरीके से ई- टेंडरिंग द्वारा कार्य कराने के सख्त आदेश दिये गयें हैं। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के आदेशों को परियोजना प्रबंधक सी एस ओझा द्वारा ठेंगा दिखाकर, अपने मनमुताबिक कार्य करवाया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण की शिकायत, केजीएमयू के कुलपति, कुलसचिव और  प्रमुख सचिव तक होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है,  इससे अधिकारी की ताकत का भी पता चलता है कि वह क्यों मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के आदेशों को  ठेंगा दिखा रहा है।

Related Articles

Back to top button