चंडीगढ़ ,हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 40 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है, हालांकि बहुमत के जादुई आंकड़े से वह अब भी छह सीट दूर है.
इन पांच के अलावा दो अन्य विधायक जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं.इसके बाद दोपहर को दो और निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान- दादरी और धर्मपाल गोंदर- नीलोखेड़ी ने जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात की. दोनों ही नेता भाजपा को समर्थन कर सकते हैं.खास बात यह है कि निर्दलीयों में 5 बीजेपी के बागी हैं.