रंजिश के चलते खेत में जा रहे किसान की हत्या,तीन नामजद

संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के धनारी क्षेत्र में कुछ लोगों ने रंजिश के चलते खेत में जा रहे एक किसान की लाठी से प्रहार करके हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनारी लाल सिंह पट्टी निवासी 30 वर्षीय किसान नरेश सोमवार रात करीब नौ बजे अपने खेत पर जा रहा था। पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही तीन लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली गलौंच करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया।

नरेश के चिल्लाने की आवाज सुनकार उसका तहेरा भाई नेत्रपाल उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचा तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी । इसी बीच गांव के अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंच गये। इसी दौरान मारपीट कर रहे लोग धमकी देते हुए भाग गये।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल नरेश को अस्पताल ले जाया गया ,जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि नेत्रपाल को उपचार के बाद घर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सूरजपाल एवं उसके पुत्र यशपाल और नीतू को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button