मुंबई , बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान सिल्वर स्क्रीन पर जर्नलिस्ट का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
शाहरुख खान लंबे अरसे से फिल्मों से दूर हैं। वह अंतिम बार दिसंबर 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दिए थे। उसके बाद से शाहरुख ने न तो कोई फिल्म साइन की है और न ही इसकी कोई घोषणा की है। माना जा रहा था कि वह राकेश शर्मा की बायॉपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ में काम करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने इसमें काम करने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक छोटे से किरदार के लिए शूट किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा शाहरुख ने आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी’ में भी एक छोटे से किरदार के लिए शूट किया है। यह फिल्म इसरो के मशहूर रॉकेट साइंटिस्ट नाम्बी नारायणन की बायॉपिक है। शाहरुख ने इन दोनों किरदारों के लिए पिछले साल ही शूट किया है।
बताया जा रहा है कि शाहरुख ब्रह्मास्त्र में एक साइटिंस्ट के किरदार में दिखेंगे जो दर्शकों को फैंटेसी वर्ल्ड से रूबरू कराता है। वहीं, फिल्म ‘रॉकेटरी’ में शाहरुख एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखेंगे, जो नाम्बी नारायणन का इंटरव्यू करता है और कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है। फिल्म में माधवन भी एक नासा साइंटिस्ट के छोटे से किरदार में दिखेंगे।