हिसार, अखिल भारतीय किसान सभा ने कुरुक्षेत्र में पिपली रैली में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आज कहा कि किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब प्रदेेश सरकार से लिया जाएगा।
सभा की हिसार इकाई की ओर से लघु सचिवालय परिसर में पांच दिनों से चल रहे किसानों के धरने में वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र होने वाले बरोदा उपचुनाव में सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाया जाएगा।
आज धरने की अध्यक्षता हांसी तहसील से प्रधान रोहतास व कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कहा कि आज धरनास्थल पर कल किसानों पर पिपली में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा ही छाया रहा। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में सरकार की इस कार्रवाई की निंदा की।
सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर नंबरदार ने कहा कि पिपली में किसान सरकार से राज मांगने नहीं गये थे। केवल किसान विरोधी तीन अध्यादेशों का विरोध करने गये थे जोकि उनका मूलभूत संवैधानिक अधिकार है। आज धरनास्थल पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के राज्य उपाध्यक्ष सतबीर सोरखी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकारी जिला सचिव दिनेश सिवाच व हरियाणा रोडवेज संघर्ष समिति के प्रधान दलबीर किरमारा पहुंचे और उन्होंने धरने को अपना समर्थन घोषित किया।