नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड गयी है. राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम लोगों ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त इसे देश के लिये अपूरणीय क्षति बताया है और उनके योगदान का स्मरण किया.
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को शनिवार को लखनऊ ले जाया जाएगा, जहां विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार शाम को पंत नगर ले जाया जाएगा. वहां से उनके पार्थिव शरीर को हलद्वानी लाया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन करेंगे. अंतिम दर्शन के बाद 21 अक्टूबर को हलद्वानी के चित्रशील घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आज दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तिवारी को उनके घर जाकर श्रद्धांजिल दी. इससे पहले गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.