जानिए कहा मिल रहा सबसे सस्ता और कहा सबसे महंगा पेट्रोल -डीजल …
September 14, 2018
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में यह 88.67 के स्तर पर बना हुआ है.
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
आपकों बता दे कि कई जगह एेसी भी है जहा सबसे सस्ता पेट्रोल और कई जगह सबसे मंहगा पेट्रोल मिल रहा है. आपको अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सस्ता मिल रहा है. वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परबणी में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.45 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.जानिए कहा सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.
यहां पर सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है.सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परबणी में मिल रहा है. अगर सभी राज्यों की राजधानी में पेट्रोल की कीमतें देखें तो मुंबई सबसे ज्यादा पैसे एक लीटर पेट्रोल के लिए दे रही है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 88.67 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. दूसरे नंबर पर पटना (87.46) है. भोपाल (87.03 रुपये प्रति लीटर) तीसरे नंबर पर काबिज हुआ है.
डीजल की बात करें तो यह सबसे महंगा आपको हैदराबाद में मिल रहा है. यहां आपको एक लीटर डीजल के लिए 79.73 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. दरअसल यहां डीजल पर ज्यादा वैट लगता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना और केरल में डीजल की कीमतें काफी ज्यादा हैं.
अमरावती में एक लीटर डीजल आपको 78.81 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. तिरुवनंतपुरम में 78.47, रायपुर में 79.12 रुपये और अहमदाबाद में यह 78.66 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.
यहां सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है.पोर्ट ब्लेयर – 68.58 ,इटानगर – 70.44,अइजोल – 70.53.अंडमान निकोबार में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट लगता है. यहां दोनों पर 6 फीसदी वैट वसूला जाता है. इसलिए यहां पेट्रोल और डीजल दोनों सबसे सस्ते हैं.