नयी दिल्ली , देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 26,506 मामलों के सामने आने के बीच 19,138 कोरोना संक्रमितों ने इस बीमारी से मुक्ति पायी जिससे रिकवरी दर बढ़कर 62.42 प्रतिशत हो गयी है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के उपचार में केंद्र और राज्य सरकारों की तत्परता के कारण मृत्युदर 2.72 प्रतिशत रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश भर में पिछले 24 घंटे में 19,138 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 4,95,515 काेरोना संक्रमित इस बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं । देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,76,882 सक्रिय मामले हैं ।
देश में कोरोना वायरस की जांच की गति तेजी से बढ़ाई जा रही है। फिलहाल देश के 1169 लैब कोरोना नमूनों की जांच कर रहे हैं। इन सभी लैब ने मिलकर पिछले 24 घंटे में 2,83,659 नमूनों की जांच की । इस तरह अब तक कोरोना में 1,10,24,491 लोगों के स्वाब के नमूनों की जांच हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कहा कि बढ़ती संख्या
से चिंतित होने की जरुरत नहीं है। कोरोना जांच की गति तेज करने से अधिक मामले सामने आ सकते हैं। अभी यह देखना चाहिए कि उपचार के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। देश में कोविड-19 प्रबंधन का मुख्य ध्यान मृत्युदर को कम करना है, जो यहां दुनिया के कई देशों की तुलना में कम है।
देश में सर्वाधिक कोरोना मरीज लद्दाख में ठीक हुए हैं। यहां कोरोना रिकवरी दर 86.73 प्रतिशत है। इसके बाद उत्तराखंड में रिकवरी दर 80.85 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 78.99 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 77.06 प्रतिशत, दिल्ली में 76.81 प्रतिशत, राजस्थान में 75.65 प्रतिशत, त्रिपुरा में 75.34 प्रतिशत, हरियाणा में 74.91 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 74.21 प्रतिशत, गुजरात में 70.72 प्रतिशत और बिहार में 70.40 प्रतिशत है। इसके अलावा पंजाब, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में रिकवरी दर 65 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 संक्रमितों के बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिबद्धता के कारण देश के 30 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना मृत्युदर राष्ट्रीय औसत मृत्युदर 2.72 प्रतिशत से भी कम है।
मणिपुर, नागालैंड, दादर नगर हवेली, दमन दीव, मिजोरम, अंडमान निकोबार और सिक्किम में कोरोना के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
देश में कोरोना मृत्युदर सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 2.66 प्रतिशत है। पंजाब में मृत्युदर 2.56 प्रतिशत, राजस्थान में 2.18 प्रतिशत, मेघालय में 1.77 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 1.62 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.56 प्रतिशत, हरियाणा में 1.48 प्रतिशत, उत्तराखंड में 1.39 प्रतिशत, तमिलनाडु में 1.39 प्रतिशत , चंडीगढ़ में 1.34 प्रतिशत, पुड्डुचेरी में 1.22 प्रतिशत, आंधप्रदेश में 1.16 प्रतिशत और तेलंगाना में 1.07 प्रतिशत है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोरोना मृत्युदर 0.96 प्रतिशत, बिहार में 0.82 प्रतिशत,झारखंड में 0.71 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 0.66 प्रतिशत, ओडिशा में 0.46 प्रतिशत, गोवा में 0.42 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.41 प्रतिशत, केरल में 0.41 प्रतिशत, असम में 0.16 प्रतिशत, लद्दाख में 0.09 प्रतिशत और त्रिपुरा में 0.06 प्रतिशत कोरोना है।