अजमेर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की बिजली बंद करने आह्वान के मद्देनजर अजमेर में विद्युत वितरण निगम ने जनता में व्याप्त भ्रम दूर करते हुए कहा है कि उपभोक्ता विद्युत उपकरण बंद न करें।
निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने आज बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि आज रात नौ बजे प्रस्तावित बिजली बंद के दौरान उपभोक्ता घरों के उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, पंखे, एयर कंडीशनर आदि बंद नहीं करें।
इसी तरह फ्लैट, अपार्टमेंट तथा ग्रुप हाउसिंग आदि में कॉमन लाइट एवं लिफ्ट आदि को भी बंद नहीं किया जाए। निगम की ओर से सार्वजनिक लाइट को भी चालू रखने की भी सलाह दी गई है।