जानिए यूपी में कब से खुलेंगे विश्वविद्यालय

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 नवम्बर से निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयो को खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है।

अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 23 नवम्बर से सभी विश्वविद्यालयों में नियमित पठन पाठन का कार्य शुरू हो जायेगा हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन को कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन करना अनिवार्य होगा। कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच में छह फिट की दूरी बनाये रखनी होगी। छात्रों और शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु इंस्टाल करना जरूरी होगा। बीमारी की हालत में छात्र छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश निषेध होगा।

उन्होने बताया कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी कमरा साझा नहीं कर सकेगे। छात्रावास की कैटीन में भी नियमित अंतराल में कम छात्र छात्राओं को खाना परोसा जायेगा और इस दौरान साज सफाई का पूरा ध्यान रखना जरूरी होगा। शिक्षकों को आन लाइन शिक्षण के लिये छात्रों को प्रोत्साहित करना होगा।

Related Articles

Back to top button