जानिए, कौन सी गतिविधियां गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होगी

जालंधर, वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के मद्देनजर इस वर्ष 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह में पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड आदि जैसी अन्य गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त जसबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष जिला स्तरीय 72वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविद -19 महामारी के मद्देनजर सीमित होगा और सुरक्षा सावधानियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस बार सभा सीमित होगी और समारोह को सरल और सटीक रखा जाएगा। उन्होने कहा कि इस आयोजन के दौरान कोई विशाल सभा नहीं होगी ।

श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल जिसमें सामाजिक दूरी , मास्क पहनना, हाथ साफ करना, परिसर कीटाणुरहित करना शीर्ष प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से फ्रिस्किंग कार्यों में वायरस के आगे प्रसार से बचने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।

Related Articles

Back to top button