Breaking News

खरीदनी है कार तो जानिये, कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन ?

नई दिल्ली, त्योहारी सीजन और कार कंपनियों की ओर से दिये जा रहे आकर्षक आफर के कारण कार खरीदने का ये उपयुक्त समय है। लेकिन इसके लिये आपको जरूरत होगी कार लोन की। तो अपना पैसै बचाने के लिये ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता लोन उपलब्ध करा रहा है।

 कोरोना काल में लोगों की आमदनी में ब्रेक लगा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि ऑटो कंपनियों ने कार की कीमतें कम की है। बैंकों की ओर से लोन की ब्याज दरों को भी कम किया है। कुछ बैंक ऐसे हैं जो सबसे कम ब्याज दरों में कार लोन मुहैया करा रहे हैं। इनमें प्रमुख बैंक हैं- स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक।

ये बैंक दो तरह के लोन दे रहें हैं। कई बैंकों में लोन की ब्याज दर फिक्स्ड होती हैं। वहीं कई बैंकों में यह फ्लोट भी करती हैं। वहीं लोन की अवधि मे भी बड़ा अंतर है। किसी बैंक में लोन की अवधि 8 साल है तो कोई बैंक केवल 5 साल के लिए लोन दे रहा हैं।

खास बात ये है कि कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर कितने के साल के लिए प्रति माह एक लाख पर कितनी ईएमआई वसूल रहा है। इसके लिये देखिये ये सूची-

बैंकब्याज दर (प्रतिशत में)एक लाख पर कितनी ईएमआई (रुपए में)लोन अवधिअधिकतम लोन धनराशि
एसबीआई बैंक8 फ्लोटिंग1,5597 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक8.75 फ्लोटिंग1,5967 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा8.90 फ्लोटिंग1,6047 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
सेंट्रल बैंक9 फ्लोटिंग1,6097 सालऑन रोड प्राइस का 90 फीसदी
ओबीसी9.05 फ्लोटिंग1,6117 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
यूनाइटिड बैंक ऑफ इंडिया9.10 फ्लोटिंग1,6147 सालऑन रोड प्राइस का 85 फीसदी
फेडरल बैंक9.15 फिक्स्ड1,6177 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
एक्सिस बैंक9.25 फिक्स्ड1,4788 सालएक्सशोरूम प्राइस का 90 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक9.30 फिक्स्ड1,6247 सालएक्सशोरूम प्राइस का 100 फीसदी