जानिए क्यों और किससे नाराज हुए एचडी देवगौड़ा…

नई दिल्ली,भारत के  पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा इस लिए नाराज हो गए हैं। असम के डिब्रूगढ़ में आयोजित भारत के सबसे लंबे रेल-सड़क बोगीबील पुल के उद्धाटन समारोह में नहीं बुलाए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा नाराज हो गए हैं। उद्धाटन समारोह में नहीं बुलाए जाने के सवाल पर आज उन्‍होंने कहा कि वह इससे सबसे कम परेशान हैं। देवगौड़ा ने कहा कि इलाके के लोग उनके योगदान को स्‍वीकार करेंगे।

गूगल पर भिखारी लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दिया ये बड़ा फैसला….

देवगौड़ा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉक्‍टर मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पुल के लिए धन्‍यवाद दिया था। संवादाताओं से बातचीत में देवगौड़ा ने कहा, ‘असम में बोगीबील पुल की नींव मेरे कार्यकाल के दौरान रखी गई थी लेकिन इसे पूरा करने में 21 साल लग गए। मैं क्‍या कर सकता हूं? उद्धाटन में नहीं बुलाए जाने पर मैं सबसे कम परेशान हूं। इलाके के लोग मेरे योगदान को स्‍वीकार करेंगे।’

बंद हुए 200-500 और 2000 के नए नोट…

गूगल पर Idiot लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

इससे पहले देवगौड़ा ने ट्वीट कर कहा था, ‘बोगीबील पुल वेल कनेक्‍टेड इंडिया का एक प्रतीक है। मैं अटल बिहार वाजपेयी, डॉक्‍टर मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी को हमारी सरकार के इस ड्रीम प्रॉजेक्‍ट को पूरा करने में उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद देता हूं।’ बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ में भारत के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल का उद्धाटन किया था।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने किया ये अनोखा उपाये..

आज से पेट्रोल हुआ इतना महंगा,जानिए क्या है रेट…

ब्रह्मपुत्र नदी पर बोगीबील में बनी 4.94 किलोमीटर लंबी और रणनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण यह परियोजना न केवल आम लोगों के लिए बल्कि देश की सुरक्षा के लिए बल्कि अग्रिम मोर्चे पर सैन्‍य साजो सामान भेजने में अहम भूमिका निभाएगी। इस पुल पर आपात स्थिति में लड़ाकू विमान भी उतर सकेंगे। यह बोगीबील पुल, असम समझौते का हिस्सा रहा है और 1997-98 में इसकी सिफारिश की गई थी।

रुपये में गिरावट जारी, आम आदमी के लिये खतरे की बड़ी घंटी?

अब सरकार तय करेगी ,आपकी शादी में कितने बराती होंगे शामिल?

बसपा बनी किंगमेकर,समर्थन का किया ऐलान

पुरानी पेंशन व संविदाकर्मियों के समायोजन को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान

Related Articles

Back to top button