पिछले साल जुलाई में देश में 2,99,066 यात्री वाहन बिके थे। इस प्रकार इसमें 2.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है। यात्री वाहनों में कारेंए उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं। पिछले साल जुलाई की तुलना में कारों की बिक्री 0.45 प्रतिशत घटकर 1,91,979 इकाई और उपयोगी वाहनों की 8.95 प्रतिशत घटकर 79.092 इकाई रह गयी। वैनों की बिक्री 2.79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19,889 इकाई रही।
सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि पिछले साल लोगों ने जीएसटी से पहले खरीद टाल दी थी। जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद रुकी हुई माँग आने से अचानक तीन महीने अच्छी बिक्री देखी गयी। इस साल जुलाई में बिक्री अच्छी रही है और वास्तव में यह जून से ज्यादा हैए लेकिन पिछले साल के बेहद मजबूत आँकड़ों की तुलना में इसमें गिरावट आयी है।
उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग को उम्मीद है कि इस साल बिक्री पहले जारी अनुमान से बेहतर रहेगी। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। दुपहिया वाहनों की बिक्री 8.17 प्रतिशत बढ़कर 18,17,077 इकाई पर पहुँच गयी। इसमें स्कूटरों की बिक्री 5.12 प्रतिशत बढ़कर 5,98,976 पर और मोटरसाइकिलों की 9.67 प्रतिशत बढ़कर 11,50,995 पर पहुँच गयी। मोपेडों की बिक्री भी 10.76 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,106 इकाई रही।