ये बातें जानकर कभी नहीं करेंगे पॉलीथिन का प्रयोग: गोरखपुर

लखनऊ, पॉलीथिन के बारे में चौंकाने वाली हकीकत जानकर आप कभी इसका प्रयोग नहीं करेंगे। यह जानकारी आज गोरखपुर  शहर के वार्ड उर्वरक नगर   वार्ड नंबर 44  में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के द्वारा आयोजित “गंदगी से आजादी” अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में दी गई।

“गंदगी से आजादी” अभियान में बताया गया कि सिंगल यूज पॉलीथिन से शहरों की सूरत बिगड़ रही है। इससे लोगों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है। लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही इससे सांस लेने से जुड़ी समस्याएं भी हो जाती हैं।  पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 100 माइक्रोन तक की सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बाजार से सामान घर लाने के लिए अभी तक पॉलीथिन का ही इस्तेमाल हो रहा है। सामान निकालने के बाद पालीथिन को सुरक्षित रख लिया जाता है। बहुत सारे लोग इसी में जूठन, चोकर या अन्य खाद्य सामग्री जोकि खराब होने वाली है, जानवरों के आगे डाल देते हैं। बेजुबान जानवर पॉलीथिन को भी निवाला बना लेते हैं। पॉलीथिन को कूड़ेदान में ही डालें। इससे गोवंशों की जान बचायी जा सकती है।

अभियान के तहत बताया गया कि अब बाजार जाने से पहले घर से थैला ले लेने की आदत डाल लें । ये एक अच्छी आदत आपको स्वस्थ और शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेगा। इसी के साथ दुकानदारों को भी संदेश दिया गया कि सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध है। ऐसे में व्यापारी पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाएं अन्यथा छापे के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button