Breaking News

कोराेना वायरस-72 जवानों सहित 90 नये मामले सामने आए

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोराेना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में सर्वाधिक 90 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 72 जवान शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इन नये मामलों के साथ जिले में कोरोना के कुल 468 मरीज सामने आये हैं जिनमें से 12 मरीजों की मौत हो गई जबकि 26 ठीक हो गए है। जिला सिविल सर्जन डॉ. सुंदर कुलकर्णी ने बताया कि 18 नागरिकों में जय भीमनगर और बेगमपुरा से चार-चार, बैजीपुरा से तीन और भीमनगर, शाह बाजार, गरखेडा, कटकट गेट, सिकंदर पार्क, मुकुदवाडी और खुलताबाद से एक-एक कोराना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

इस बीच कोरोना संक्रमित जवान औरंगाबाद के भारत बटालियन फोर्स से है। ये 72 संक्रमित जवान नासिक के मालेगाँव के एक हॉटस्पॉट स्थान पर तैनात 110 कर्मियों के बैच में शामिल थे। निकाय के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने बताया कि सभी जवान पांच मई को औरंगाबाद लौटे और उन्हें सतारा परिसर के क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया। रिपोर्ट में आज पुष्टि हुई है कि 110 में से 72 जवान कोरोना संक्रमित हैं।