मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक वक्तव्य में कहा कि कुलभूषण जाधव को अब दूसरी बार राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी।
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देश पर गत दो सितंबर को पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को श्री जाधव से मिलने की अनुमति दी थी।
भारत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा , “हम दोबारा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) जाएंगे। पाकिस्तान को आईसीजे का आदेश मानना चाहिए।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है, “हमारी कोशिश रहेगी कि आईसीजे का फैसला पूरी तरह से लागू हो। हम कूटनीतिक माध्यमों के जरिए पाकिस्तान से लगातार संपर्क में रहेंगे।”