कुम्भ मेला 2019 में, इन वस्तुओं के उपयोग पर लगा प्रतिबंध

प्रयागराज,  विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर श्रद्धालुओं को उनके शिविरों में कुछ वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से सभी कनेक्शनधारियों से मेले के दौरान हीटर, गीजर, ब्लोअर उपकरणों का उपयोग नहीं करने की अपील की गई है। इसके बाद भी किसी संस्था या कैंप में उपकरणों के उपयोग मिलने पर उसे जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए सभी लोगों से यह अपील की जा रही है।

इस बार सभी संस्थाओं और कैंपों में कुल दो लाख 80 हजार कनेक्शन बांटे जाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की जा रही है। ऐसे में इन उपकरणों के प्रयोग से कोई अनहोनी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

ऐसे में किसी भी संस्था की ओर से लगाए गए पंडाल में हीटर, गीजर आदि का प्रयोग होते पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाली संस्था को आगामी कुम्भ एवं माघ मेला के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button