Breaking News

कुशीनगर 13 और मिले कोराेना संक्रमित

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरूवार को जिले में 13 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 450 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 120 हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज 245 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें से 232 निगेटिव तथा 13 पॉजिटिव हैं। संक्रमित पाए गए मरीज सिगहां, देवपोखर, अहिरौली बाजार, गोपालगढ़, जंगल घोरठ, बुढ़ंतवापुर, भड़सरखास, बिंदुआर और पडरौना के तिलकनगर मोहल्ला के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल का एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित मिला है। इन सभी को लक्ष्मीपुर के अटैच्ड एल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। प्रशासन की ओर से इनके मरीजों के गांव व मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन पी गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 450 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 120 हैं। आठ मरीजों की मौत हुई है। जबकि गुरूवार को 19 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 322 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कुल 132 कंटेनमेंट एरिया हैं, जो अभी भी हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं।