समय सीमा के भीतर पूरा हो कुशीनगर हवाई अड्डा : नागरिक उड्डयन मंत्री

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कुशीनगर के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

श्री नंदी ने निरीक्षण के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सीडीओ आनंद कुमार तथा निर्माण करा रही कंपनी राइटस के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को जल्दी पूरा कराए जाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने यहां से उड़ान शुरू कराए जाने से संबंधित सवाल पर विशेष सचिव सुरेन सिंह ने कहा कि एटीसी बिल्डिंग का निर्माण काम पूरा होते ही उड़ान शुरू कराने की योजना है।

इस मौके पर सांसद विजय कुमार दूबे एवं कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने श्री नंदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट अथारिटी की तरफ से ए के द्विवेदी, जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी के अलावा एडिशनल पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह, सीएमओ डा. एनपी गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button