इंटरनेशनल कुश्ती टूर्नामेंट में भारतीय पहलवानों का जोरदार प्रदर्शन, जीते आठ पदक
August 12, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय महिला और पुरुष पहलवानों ने बेलारूस की राजधानी मिंस्क में आयोजित अलेक्जेंडर मेदवेद इंटरनेशनल ग्रां प्री कुश्ती टूर्नामेंट में कुल आठ पदक जीते।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय महिला पहलवानों का जोरदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने खूब पदक बटोरे । लेकिन पुरुष फ्रीस्टाइल में रवि कुमार एकमात्र कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। प्रतियोगिता में महिला व पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती दोनों स्टाइल का आयोजन किया गया।भारतीय महिला कुश्ती टीम ने 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीते।