नई दिल्ली,बच्चे अक्सर अपने स्कूल में खास दिनों पर अपने माता-पिता की मौजूदगी चाहते हैं और इसमें इस आधार पर कोई भेद नहीं होता कि बच्चा किस पारिवारिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है। कई बार अपनी व्यस्ताओं की वजह से माता-पिता इसमें शामिल नहीं हो पाते। कभी मां तो कभी पिता ऐसे कार्यक्रमों में जाकर बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं, लेकिन बच्चे तो दोनों की उपस्थिति चाहते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ भी पेश आया।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री मंत्री किरण रिजीजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों से जुड़ते हैं. लोग उनको काफी पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इस बार किरण रिजीजू नहीं बल्कि उनकी बेटी की चर्चा है. रिजीजू की बेटी के स्कूल में ग्रांडपेरेंट्स डे मनाया गया था. जहां वो अपने पिता किरण रिजीजू को खींचकर ले गईं. वीडियो किरण ने ही ट्विटर पर पोस्ट किया है. 47 वर्षीय किरण रिजीजू ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया. वो काफी एक्साइटिड है.’
इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनकी बेटी स्कूल चलने के लिए मना रही हैं. वीडियो में वो पापा को कह रही हैं- ‘पापा कल ग्रांडपेरेंट्स डे है. आपको कल आना होगा. मम्मी हमेशा मेरे स्कूल में आती हैं और मेरी परफॉर्मेंस देखती है. पर आप मेरे स्कूल कभी नहीं आए. जिसके बाद किरण रिजीजू कहते हैं- ‘मैं आने की कोशिश करूंगा बेटा, आज-कल में काफी बिजी हूं. मैं क्या करूं.’ जिसके बाद वो कहती हैं- ‘आपका ऑफिस है, आप अपने बॉस को कहो मुझे मेरी बेटी के स्कूल में जाना है. आपके बॉस आपको माफ कर देंगे.’
This is how my little daughter convinced me to attend her school's "Grandparents Day" for the first time. pic.twitter.com/ZaIt3y658D
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 30, 2018