‘‘माउंटेन मैन’’ दशरथ मांझी के नाम पर बना श्रम अनुसंधान संस्थान
November 23, 2018
पटना, ‘‘माउंटेन मैन’’ दशरथ मांझी के नाम पर श्रम योजना एवं अनुसंधान संस्थान के नये परिसर की शुरूआत हुई। इस अवसर पर ‘‘माउंटेन मैन’’ के पुत्र भागीरथ मांझी को सम्मानित किया गया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘‘माउंटेन मैन’’ दशरथ मांझी को श्रद्धांजलि दी। दशरथ मांझी के नाम पर श्रम योजना एवं अनुसंधान संस्थान परिसर का उद्घाटन करते हुए नितीश कुमार ने कहा, ‘‘मांझी का जीवन इस तथ्य को बताता है कि हर व्यक्ति के अंदर अदम्य साहस भरा होता है। सवाल बस इतना है व्यक्ति अपनी उस क्षमता के इस्तेमाल का विचार कब करता है। वह अपने वंशजों के लिये प्रेरणा के स्रोत होंगे। हमने उनके प्रयासों और आम तौर पर श्रमिक वर्ग को सम्मान देने के लिये उनके नाम पर इस संस्थान का नाम रखा है।’’
कुमार ने कहा, ‘‘यह संस्थान हमारे कामगारों को अपना कौशल बढ़ाने में मदद करेगा। चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इसलिए अब हमारे श्रमिकों को नियमों की पूरी जानकारी होगी जो उन्हें और प्रभावी तरीके से अपना काम करने में मदद करेगा।’’