फिरोजपुर , पंजाब के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से 925 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर बिहार के लिये रवाना हुई।
जिला उपायुक्त कुलवंत सिंह ने आज बताया कि उन्होंने ट्रेन को रवाना किया । यह बिहार के लिये जाने वाली बारहवीं ट्रेन है जिसका खर्च पंजाब सरकार ने भुगतान किया है । ट्रेन में सामाजिक दूरी बनाये रखने से लेकर भोजन पानी और सेनेटाइजर की सुविधा मुहैया करायी है । लाकडाउन में रोजगार गंवाने वाले मजूदर यहां काफी समय से फंसे हुये थे और अपने घरों को जाना चाहते थे । ट्रेन में सवार होने पर प्रवासियों की खुशियों का ठिेकाना नहीं रहा ।
श्रमिकों को खाद्य सामग्री तथा मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए। प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट बांटे। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए । श्री सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों की संख्या करीब दो हजार से अधिक थी लेकिन कोरोना के कारण उसमें 925 प्रवासियों को जाने की व्यवस्था की ।