Breaking News

मजदूर से विधायक बने जमीनी नेता की, कैसे हुई कोरोना संक्रमण से मौत ?

लखनऊ, मजदूर से विधायक बने जमीनी नेता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसतरह उत्तर प्रदेश में एक और बीजेपी विधायक की कोरोना से मौत हो गई है।
रायबरेली में सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी कोरोना संक्रमित थे।  उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आज 7 मई को सुबह अस्पताल में विधायक का देहांत हो गया।
1996 मे सलोन विधानसभा से दल बहादुर कोरी  पहली बार विधायक बने।  राजनाथ सिंह की सरकार मे ही वह राज्य मंत्री  भी बन गये। 2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हो गये। दस साल गुजारने के बाद,  2014 मे उनका  कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने बीजेपी में वापसी कर ली। 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव मे वह बीजेपी के टिकट से फिर विधायक बने।
मजदूर से विधायक बने दल बहादुर कोरी जमीनी नेता थे। जीवन शैली  साधारण पर सेवा भाव मे वह असाधारण थे।  वह हमेशा से ही आगे बढ़कर लोगों की सेवा के लिये तत्पर रहते थे। सूत्रों के अनुसार,  राजनीति मे आने से पहले वह मजदूरी करते थे। और इसे लेकर उन्हे गर्व था। वह स्वयं कहते थे कि अगर वह राजनीति में ना आते तो  वही मजदूरी करते क्योकि मैं मजदूर था। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल है। पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक मे मायूसी छा गई है।