नई दिल्ली, राज्य सरकार ने धन की कमी को पूरा करने के लिये पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दियें हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोविड 19 के दौरान राजस्व संग्रहण में आई कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक एक रुपए प्रति लीटर की दर से वृद्धि की है।
अब पेट्रोल पर साढ़े चार रुपये एवं डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर लगेगा।
राज्य शासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून से प्रभाव में आ जाएगी।
इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में एक एक रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर साढ़े तीन रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर दो रुपए था। वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर साढ़े चार रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर तीन रुपये हो जाएगा।